पटना , जनवरी 09 -- बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण कार्य प्रमण्डल खगड़िया कार्यालय के लेखा पदाधिकारी शिशिर राय को 18 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी और परिवादी संजय कुमार ने पटना ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी कि लेखा पदाधिकारी शिशिर राय के द्वारा उन्हें स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण कार्य प्रमण्डल खगड़िया से आवंटित कार्य को पूर्ण कर उसका बिल भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद कांड अंकित कर पटना ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्ता श्याम बाबू प्रसाद के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित