भोपाल , नवम्बर 12 -- क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, भोपाल (राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली का क्षेत्रीय केंद्र) में बुधवार को 'ई-वेस्ट मैनेजमेंट' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भोपाल और रायसेन के पांच विद्यालयों के कक्षा 11वीं और 12वीं के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत संग्रहालय की कार्यालय अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक-डी डॉ. बीनिश रफ़त ने अतिथियों और प्रतिभागियों के स्वागत से की। निर्णायक मण्डल में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ. प्रेम कुमार श्रीवास्तव और प्रमुख रसायनज्ञ डॉ. अविनाश चंद्र करेरा शामिल थे।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे के सुरक्षित पुनर्चक्रण की आवश्यकता पर जोर दिया। निर्णायकों ने विद्यार्थियों को ई-वेस्ट प्रबंधन के विभिन्न स्तरों-निर्माता, उपभोक्ता, नवीनीकरणकर्ता और पुनर्चक्रणकर्ता पर जिम्मेदार भूमिका निभाने की जानकारी दी।
परिणाम घोषणा में बाल भारती पब्लिक स्कूल, निशातपुरा, भोपाल की अंशिका राजपूत को प्रथम, साक्षी सिंह को द्वितीय और भविष्या यादव को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं, हर्षित अहिरवार, दीपांकर मोरे, वंशिका चौहान, कुशाग्र पाठक और युवराज वर्मा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक-सी एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री मानिक लाल गुप्ता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया। 'वंदे मातरम् अभियान' के अंतर्गत प्रतिभागियों और शिक्षकों ने पौधारोपण किया तथा सभी उपस्थितों ने सामूहिक रूप से "वंदे मातरम्" गीत गाया। अंत में शिक्षकों को पौधे भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित