लखनऊ , दिसम्बर 25 -- क्रिसमस-डे के अवसर पर 25 दिसंबर को लखनऊ में प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात/पार्किंग के लिए विशेष डायवर्जन लागू किया गया है। यह व्यवस्था आवश्यकता अनुसार रहेगी, ताकि भीड़-भाड़ के दौरान सुगम यातायात और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, सुभाष परिवर्तन चौक से सामान्य यातायात मेफेयर, अल्का होते हुए हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। इस मार्ग के वाहन अशोक लाट, कैप्टन सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाघाटी से सिकंदरबाग/संकल्प वाटिका ओवरब्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
कैप्टन सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से भी सामान्य यातायात हिंदी संस्थान की ओर प्रतिबंधित रहेगा; वैकल्पिक मार्ग के रूप में स्टेट बैंक तिराहा, चिरैयाघाटी से सहारागंज, सिकंदरबाग या संकल्प वाटिका ओवरब्रिज का उपयोग किया जाएगा। इसी तरह, हिंदी संस्थान से मेफेयर की ओर, मेफेयर से अल्का तिराहे की ओर तथा अल्का तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे की ओर सामान्य यातायात पर रोक रहेगी।
बैंक ऑफ इंडिया/लीला टॉकीज तिराहे से अल्का या केंद्रीय स्कूल की ओर जाने वाले वाहनों को नवीन किशोर रोड/लोरेंस टैरेस कॉलोनी होकर निकाला जाएगा। हजरतगंज चौराहे से अल्का या मेफेयर की ओर भी सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा और वाहनों को सिकंदरबाग या कैपिटल तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा। वहीं हजरतगंज चौराहा-अल्का तिराहा-मेफेयर तिराहा तथा अल्का तिराहा-बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से शाहनजाफ रोड मज़ार चौराहा तक किसी भी प्रकार की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी जबकि कार्यक्रम में आने वाले वाहन सेंट फ्रांसिस स्कूल के अंदर व बाहर सड़क किनारे एक पंक्ति में पार्क होंगे। अन्य वाहन हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में नवीन किशोर रोड से होकर प्रवेश कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा आपात स्थिति में एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन व स्कूली वाहनों को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा अनुमति दी जाएगी। सहायता हेतु ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित