कौशांबी , दिसंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के करारी क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दंपत्ति महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सराय अकिल थाना क्षेत्र के ईसीपुर गांव का राजपाल अपनी पत्नी मीना देवी (32) के साथ बाइक से कल्यानपुर जा रहा था। प्रयागराज मंझनपुर रोड में करारी थाना के मोज्जमपुर गेट के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में पति-पत्नी दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें मीना देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल राजपाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित