कौशांबी , दिसंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के पथेरवा बमरौली गांव निवासी अजय (25) अपनी पत्नी राधा देवी (23) के साथ बाइक से चरवा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव दावत में शामिल होने गए थे। वहां से वापस अजय अपने ससुराल मितवापुर जा रहा था, जैसे ही समसपुर गांव के पास पहुंचा बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई।
इस दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित