कौशांबी , दिसंबर 1 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में सोमवार को खाद्य-सुरक्षा टीम ने छापा मार कर एक कुंतल 63 किलोग्राम मिलावटी खोवा बरामद कर नष्ट कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत मिली थी कि चरवा चौराहा पर मिलावटी खोवा की बिक्री की जा रही है। जिस पर खाद्य सुरक्षाअधिकारी भरत मिश्रा व नितिन कुमार की टीम ने चरवा पहुंच कर छापामारी किया। दो व्यापारी खोवा छोड़कर मौके से फरार हो गए। टीम ने 163 किलोग्राम खोवा कब्जे में ले लिया।
जांचोपरांत खाद्य सुरक्षा टीम ने 163 किलोग्राम मिलावटी खोवा को मौके पर ही नष्ट कर दिया। दो व्यापारियों के खोवा का नमूना लिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई इस कारवाई से मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों में खलबली मच गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित