कौशांबी , नवंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के गौरेय गांव में गुरुवार को कुएं में गिर कर एक पांच वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गौरेय गांव के राकेश का पुत्र अंकित कुमार (5) दरवाजे पर खेल रहा था। अचानक वह कुआं के पास पहुंच गया और कुयें में गिर गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर तीन घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद बच्चे को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित