कौशांबी , अक्टूबर 21 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो युवकों की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सैनी थाना क्षेत्र के लोहदा गांव निवासी निलेश (25) अपने साथी धर्मेंद्र सोनकर (22) के साथ बाइक से कौशांबी घूमने गये थे। घर लौटते समय जैसे ही करारी थाना क्षेत्र के तुरतीपुर गांव के पास पहुंचे, उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई।

इस दुर्घटना में निलेश और धर्मेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित