कौशांबी , दिसंबर 14 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सराय अकिल क्षेत्र में रविवार को सुखी नहर में बोरी में भरा एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शव कनैली से बारा ब्लॉक की ओर जाने वाली नहर में मवई गांव के पास से मिला है। उसके पास से मिली आईडी से युवक की पहचान सुरेंद्र कुमार (32) निवासी ककराहाई बसुहार के रूप में हुई है। युवक के शरीर में चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या से संबंधित है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित