कौशांबी , दिसंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपनघाट क्षेत्र में गुरुवार भोर में डंपर की टक्कर से सड़क किनारे गड्ढे में पलटे ट्रैक्टर में दबने से दो श्रमिकों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह एक ट्रैक्टर सगरागांव से ट्राली में मिट्टी भरकर लौट रहा था, चंदवारी चौराहा के पास अज्ञात डंपर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया और ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर बैठे दो मजदूर लव कुश, व अजय निवासी मुजाहिदपुर ट्रॉली के नीचे दब गए जिसमें दोनों की मृत्यु हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित