कौशांबी , दिसंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर क्षेत्र में गुरुवार रात एक सशस्त्र मुठभेड़ में पुलिस ने भैंस चोर गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंझनपुर थानाक्षेत्र के शमशाबाद गांव का राहुल यादव ने 18 दिसंबर को मंझनपुर थाना में सूचना दर्ज कराई थी कि फिरोज दिलशाद निवासी तुर्तीपुर थानाकरारी अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसकी तीन भैंसें 16 दिसंबर की रात चोरी कर ले गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी का प्रयास शुरू किया। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि शमशाबाद में भैंस चोरी की घटना में शामिल गिरोह के कुछ लोग पतौना पुल के पास खड़े हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए गए स्थान में पहुंच कर फिरोज,दिलशाद और गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका एक साथी आर्यन राघवपुर मोड़ के पास है पुलिस तत्काल गिरफ्तार किए तीनों अभियुक्तों के साथ राघवपुर मोड़ पर पहुंच गई। पुलिस को देख कर आर्यन पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा पुलिस ने जवाबी फायरिंग किया और एक गोली आर्यन के पैर में लग गई जिसे गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित