कौशांबी , जनवरी 10 -- कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह गेहूं के खेत की मेड़ पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शव की शिनाख्त अमर सिंह (48) के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर आज रूपनारायणपुर गोरियों गांव के बाहर रामनरेश पटेल के खेत की मेड़ से अमर सिंह का शव बरामद हुआ है। अमर सिंह शुक्रवार की शाम घर से निकला था रात में घर लौट कर नहीं गया।

पुलिस मौत के कारण की पड़ताल के लिये पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित