कौशांबी , जनवरी 2 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे के चलते सवारियों से भरा एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया जिसमें तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑटो चालक सवारी भरकर चायल से मनौरी बाजार जा रहा था कि नौवापुर गांव में विंदालिसोडा़ मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क के किनारे पलट गया।
इस हादसे में नाथू पटेल निवासी सिंहपुर, कंचन पटेल निवासीलालापुर सहित तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को लेकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में भर्ती कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित