कौशांबी , दिसंबर 29 -- उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जिला कारागार में सोमवार को एक विचाराधीन कैदी की मृत्यु हो गई। जेल सूत्रों के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव का वीरे (35) पिछली 11 जून से जेल में निरुद्ध था। आज अचानक उसके पेट में दर्द हुआ तो जेल प्रशासन द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज का दौरान उसकी मृत्यु हो गई। कैदी का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित