राजकोट , दिसंबर 10 -- गुजरात के ओखा रेलवे स्टेशन से 19 दिसंबर को चलने वाली ओखा-तुतिकोरिन विवेक एक्सप्रेस कोविलपट्टि स्टेशन तक जाएगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि दक्षिण रेलवे में स्थित मीलविट्टान-तुतिकोरिन सेक्शन में दो पटरियों वाले रेलवे लाइन पर कार्य के चलते 19 दिसंबर को ओखा से चलने वाली ट्रेन नंबर 19568 ओखा-तुतिकोरिन विवेक एक्सप्रेस ओखा से प्रस्थान करके कोविलपट्टि स्टेशन तक ही जाएगी। इस तरह यह ट्रेन कोविलपट्टि और तुतिकोरिन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित