कोरिया, सितंबर 26 -- कोरिया जिले में सोनहत से रामगढ़ मार्ग पर स्थित मेंढ़रा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।घटना तब हुई जब तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

टक्कर की इतनी जोर थी कि पिकअप वैन पलट गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों के बारे में जानकारी मिली है कि वे थाना चांदनी बिहार के रसोकी गांव के निवासी थे।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सोनहत थाने की पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया है। मृतकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत ले जाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित