बैकुंठपुर/कोरिया , अक्टूबर 02 -- कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर के प्रेम बाग प्रांगण से गुरुवार को विजयादशमी के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह शोभायात्रा बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी।

आज सुबह से ही श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल होने के लिए प्रेम बाग में एकत्रित होने लगे थे। भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की आकर्षक झाँकियों ने लोगों का ध्यान खींचा जबकि बच्चों और युवाओं के रंगबिरंगे नृत्य ने समारोह की शोभा बढ़ाई। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने "जय श्रीराम" के जयकारों और भगवा ध्वजों के साथ उत्साह का परिचय दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित