कोरबा , दिसंबर 11 -- छत्तीसगढ के कोरबा शहर के समीप स्थित अशरफ मेमन के फार्महाउस में तीन लोगों की संदिग्ध मौत ने पूरे शहर में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जतायी है।
पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक और बिलासपुर निवासी एक अन्य युवक के रूप में की है। बुधवार देर रात जब फार्महाउस से कोई गतिविधि न होने पर पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची टीम ने वहां से तीनों शवों को बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, मृतकों के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका मजबूत हो रही है। वहीं पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फार्महाउस से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम अस्पताल पहुंची। "अब तक की जानकारी में जहर खुरानी की बात सामने आ रही है। हालांकि, सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच जारी है"कोरबा में तिहरी हत्याकांड की इस घटना से क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी सामने आएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित