कोटा , दिसम्बर 13 -- राजस्थान में कोटा बार संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारत सिंह अडसेला निर्वाचित हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अडसेला ने निकटतम उम्मीदवार को 116 मतों के अंतर से हराया। श्री अडसेला को 697 मत प्राप्त हुए जबकि गोपाल दत्त शर्मा को 581, बृजराज सिंह चौहान को 104 मत और अतीश सक्सेना को 107 मत प्राप्त हुए।

बार संघ चुनाव में कैलाश बामनिया उपाध्यक्ष एवं शंभु सोनी महासचिव चुने गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित