कोटा , अक्टूबर 07 -- राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश के बाद कोटा जिले के दीगोद में डूंगरज्या - कंवरपुरा सीसी सड़क को मंगलवार को जेसीबी से तोड़कर हटा दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही श्री नागर डूंगरज्या गांव के दौरे के दौरान निर्माणाधीन सीसी सड़क का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जिसे पैर से खुरचने पर ही गिट्टी और रेत उखड़ रहे थे। इस पर उन्होंने मौके पर कार्यपालन अभियंता को बुलाकर सड़क को रद्द करके निविदा निरस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने कंपनी को प्रतिबंधित सूची में डालकर सरकारी धन की वसूली करने के भी निर्देश दिए।

श्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की भ्रष्टाचार पर शून्य सहिष्णुता की नीति है। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। निर्माण कार्यों की पूरी निगरानी होगी। इस सड़क को फिर से बनवाया जायेगा। इसके लिये दुबारा निविदा जारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित