कोटद्वार , नवम्बर 29 -- उत्तराखंड के कोटद्वार में लंबे समय से अटका हुआ पासपोर्ट सेवा केंद्र आखिरकार शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा पोस्टल विभाग को सौंप दिया गया। यह वही केंद्र है जिसे विदेश मंत्रालय ने सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों के बाद मार्च में ही स्वीकृति दी थी।

गौरतलब है कि इस पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए सांसद बलूनी ने अपनी सांसद निधि से 12 लाख रुपये भी उपलब्ध कराए थे, जिसके उपरांत जुलाई में तहसील परिसर में ऑफिस का निर्माण कार्य पूरा हो गया था।

इसके बावजूद जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण पासपोर्ट ऑफिस को पोस्टल विभाग को सुपुर्द नहीं किया जा रहा था। सांसद ने इस मामले में कई बार प्रशासन से बातचीत कर नाराज़गी भी जताई थी। अंततः उनकी कड़ी आपत्ति के बाद आज कोटद्वार तहसील परिसर में बने पासपोर्ट ऑफिस को जिला प्रशासन ने पोस्टल विभाग को औपचारिक रूप से सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित