भरतपुर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में भरतपुर के बयाना के एक कैब चालक से दो महिलाओं सहित पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की और उसकी कार लेकर फरार हो गए।

हरियाणा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैब चालक पुष्कर दिल्ली के द्वारका से तीन लड़के एवं दो लड़कियों को कार से जयपुर की बुकिंग लेकर रवाना हुआ। गुड़गांव से सीएनजी भरवाने के बाद दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर हिलालपुर टोल के पास युवकों ने कार रुकवाई और चालक को हथियार दिखाकर लूटपाट की। बदमाशों ने पुष्कर को घायल करके कार से बाहर फेंक दिया और कार लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित