कोझिकोड , जनवरी 26 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दिग्गज पार्टी नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

केरल प्रदेश माकपा सचिव एमवी गोविंदन ने कहा कि पार्टी और उनका परिवार इस सम्मान से खुश है। श्री गोविंदन ने कहा, "पहले पार्टी नेताओं ने इस मुद्दे को अपने-अपने रुख के अनुसार संभाला था। अब वीएस अच्युतानंदन नहीं रहे। वीएस के परिवार ने इसका स्वागत किया है। हम सभी इससे खुश हैं। हम इसका स्वागत करते हैं।"पार्टी ने परंपरा से हटकर राजकीय सम्मान स्वीकार करने का फैसला किया है, जो सत्ताधारी प्रतिष्ठान से सम्मान लेने से इनकार करने की अपनी नीति से एक बड़ा बदलाव है। पद्म पुरस्कारों की घोषणा रविवार को की गयी थी, जिसमें वीएस अच्युतानंदन को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। घोषणा के तुरंत बाद श्री अच्युतानंदन के परिवार ने इस फैसले का स्वागत किया। उनके बेटे अरुण कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार एक बड़ा सम्मान था जो उनके पिता की दशकों की सार्वजनिक सेवा को मान्यता देता है और केरल और भारतीय राजनीति में उनके योगदान के लिए राष्ट्रीय मान्यता को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित