तिरुवनंतपुरम , जनवरी 08 -- केरल सरकार ने खेल क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए पूरे राज्य में खेल से जुड़ी गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए एक कायिका भवन (खेल भवन) बनाने का फैसला किया है।
खेल मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने बताया कि प्रस्तावित खेल भवन में राज्य खेल निदेशालय के साथ-साथ खेल अनुसंधान और योजना विभाग भी होगा। इस पहल के साथ केरल देश का पहला राज्य बन जायेगा, जो खेल अनुसंधान और योजना के लिए एक समर्पित विभाग स्थापित करेगा।
खेल मंत्री ने क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पिछले नौ वर्षों में राज्य ने खेल के आाधारभूत संरचना में करीब 4,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस दौरान 369 नये स्टेडियम बनाये गये और सिंथेटिक ट्रैकों की संख्या दो से बढ़कर 25 हो गयी। 'प्रत्येक पंचायत में एक खेल का मैदान' पहल के तहत 167 पंचायतों में खेल के मैदान पहले ही पूरे हो चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित