कासरगोड , दिसंबर 11 -- केरल के बडियाडुक्का के पास कुंबाडाजे में गुरुवार को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) उम्मीदवार के घर के पास एक धमाके में एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई।
पुलिस और बम स्कवायड ने घटना के बाद छापा मारते हुए मौके से तीन देसी बम बरामद किए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना काद्रबल्ली में रहने वाले के प्रकाशान की खेती की जमीन पर उस समय हुई जब पालतू कुत्ता एक विस्फोटक से छेड़़छाड़ करने लगा, जिससे धमाका हो गया और उसकी मौत हो गई।
प्रकाशान जिला पंचायत के बडियाडका डिवीजन से माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। घटना के समय वह घर पर थे। उन्होंने बडियाडुक्का पुलिस को सूचना दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित