तिरुवनंतपुरम , जनवरी 07 -- केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के निर्देशों पर सरकारी अस्पतालों के सभी स्तरों पर सुविधाओं को बेहतर करने के बाद राज्य डायलिसिस देखभाल के क्षेत्र में एक मॉडल के रूप में उभरा है जहां अब हर महीने 64 हजार से अधिक डायलिसिस सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

केरल स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मेडिकल कॉलेजों के अलावा राज्य के 112 सरकारी अस्पतालों में 1287 मशीनों के जरिए यह सेवाएं सुनिश्चित की गई हैं। निजी अस्पतालों में 1500 से 2000 रुपये प्रति सत्र की तुलना में सरकारी केंद्रों पर यह सुविधा मुफ्त या अत्यधिक रियायती दरों पर दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित