तिरुवनंतपुरम, सितंबर 26 -- केरल सरकार के प्रमुख प्रशासनिक केंद्रों में से एक पब्लिक ऑफिस कॉम्पलेक्स में चलाए गए अभियान में 15.1 टन कबाड़ निकालकर इस स्थान को अन्य कार्य के लिये उपयोग में लाया जायेगा।

'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत क्लीन केरल कंपनी ने 'स्क्रैप हंट' नाम से इस अभियान का संचालन किया था। यह कंपनी सरकारी संस्थानों से कचरे को एकत्रित और पुनर्चक्रित करती है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सफाई अभियान में 4 टन ई-कचरा, 4.5 टन टूटा हुआ फर्नीचर, 3.8 टन प्लास्टिक और 2.8 टन धातु का कबाड़ इकट्ठा किया गया और पुनर्चक्रण के लिए क्लीन केरल कंपनी लिमिटेड को सौंप दिया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कुछ भी लैंडफिल में न जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित