जगदलपुर , दिसंबर 13 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुँचे, जहां उनका आत्मीय और भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी जगदलपुर पहुँचे। सभी अतिथियों के आगमन को लेकर एयरपोर्ट परिसर में विशेष तैयारियां की गई थीं।

जगदलपुर एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर व्यापक उपस्थिति देखने को मिली, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।

स्वागत समारोह के दौरान अध्यक्ष बेवरेज कारपोरेशन श्रीनिवास राव मद्दी, अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग रूपसिंह मंडावी, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया और बस्तर आगमन पर शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा बस्तर क्षेत्र के लिए विशेष महत्व रखता है। उनके आगमन से क्षेत्र में सुरक्षा, विकास और खेल गतिविधियों को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। बताया गया कि वे बस्तर ओलंपिक सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ यह दौरा केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय का भी प्रतीक माना जा रहा है। एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद सभी अतिथि निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हुए। बस्तर अंचल में इस उच्चस्तरीय दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार नजर आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित