अजमेर , नवम्बर 02 -- राजस्थान में अजमेर जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात बदमाश धनसिंह को गिरफ्तार करके उससे घातक हथियार बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि राजधानी जयपुर सहित अजमेर में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और नकबजनी सहित कई संगीन वारदातों को अंजाम देकर अपराध का पर्याय बने 35 हजार के इनामी कुख्यात डकैत धन सिंह को केकड़ी पुलिस ने धर दबोचा। उन्होंने बताया कि पुलिस के पांच जांबाज सिपाहियों ने इसे बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो हैंड ग्रेनेड, दो पिस्तौलें, गोलियां, मैगजीन और बड़ी संख्या में अन्य हथियार बरामद किये गये हैं।
श्री राणा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से फरार डकैत धनसिंह की पुलिस को तलाश थी । उस पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही थी। आखिर पुलिस को उसके स्थान की पुख्ता जानकारी मिली तो पुलिस दल ने जाल बिछाया। पुलिस की भनक लगते ही उसने मोटर साइकिल से भागने का प्रयास किया, लेकिन दल ने उसे मोटर साइकिल से गिराकर दबोंच लिया।
धन सिंह पर पिछले दिनों जमीनी विवाद में एक पक्ष पर गोलीबारी करने के भी आरोप हैं। फिलहाल पुलिस इसके कब्जे से बरामद भारी मात्रा में असला बारूद और इसके गुर्गों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि डकैत को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मचारियों का सम्मान करने के लिए सिफारिश भी की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित