बैतूल , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में छह दिन से लापता एक महिला का शव खेत के कुएं में तैरता मिला।
मृतका की पहचान गोधना निवासी मलनता धुर्वे (40) के रूप में हुई है। परिजन ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब पूर्व सरपंच पतिराम कुमरे के खेत के कुएं में कल महिला का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चिचोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सोमवार शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली भेजा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित