अलवर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में बडेर गांव में कुएं में लपता छात्र का शव मिला है।

पुलिस सू्त्रों ने बुधवार को बताया कि यह शव 27 अक्टूबर को लापता हुए एक छात्र हिमांशु का है ।बडेर निवासी हिमांशु यादव (16 ) स्कूल से सिरदर्द की बात कह कर 27 अक्टूबर को घर आ गया था। रास्ते में यह छात्र एक दूधिया के साथ बैठकर भी आया था और रास्ते में उतर गया था जहां से यह पैदल घर के लिए चल पड़ा। बाद यह लापता हो गया था।

परिजनों ने हिमांशु को काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि शाम को छात्र का बैग कुंए के पास मिला। इस पर पुलिस को सूचित किया गया। तब पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रात सवा नौ बजे हिमांशु का शव बाहर निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम सुबह किया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित