भरतपुर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में अमरूदों के बगीचे में कीटनाशक छिड़कने के दौरान दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि निवासी रामकेश (25) और उसके मौसेरे भाई नेतराम (22) मंगलवार को शाम काे सिरोही झोपड़ा के पास अमरूद के बगीचे में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। उसके बाद उनकी हालत बिगड़ गयी। इस पर परिजन उन्हें सवाई माधोपुर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन सूरवाल के पास दोनों ने दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि रात हो जाने के कारण परिजन उनके शव घर ले आये और बुधवार सुबह दोनों के शव लेकर चौथ का बरवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे, जहां पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में कीटनाशक के जहरीले असर से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित