धार , दिसंबर 11 -- मध्यप्रदेश में धार जिले की गंधवानी विधानसभा के ग्राम छटवानी में एक किसान के घर में आज गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से घरेलू सामान सहित रखी हुई उपज जलकर खाक हो गई। घटना के समय परिवार खेत पर कार्य करने गया हुआ था। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। घर के अंदर खड़ी बाइक में भरे पेट्रोल के कारण लपटें और तेज हो गईं। पड़ोसियों ने मकान मालिक भूरा पिता रकसिंह मेहड़ा को सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने मोटरों से पानी डालकर लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पाया। टांडा पुलिस को भी घटना की जानकारी मिल गई थी।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे भूरा मेहड़ा के घर में आग लगी। किसान के अनुसार घर में सोयाबीन, गेहूं, चना और कपास रखा हुआ था। परिवार सुबह दरवाजा बंद कर खेत पर चला गया था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है और जल्द ही पटवारी द्वारा पंचनामा तैयार किया जाएगा। आगजनी की जानकारी मिलने पर गंधवानी विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित