धार , दिसंबर 13 -- मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम सीतापाट में एक किसान के साथ बेरहमी से मारपीट कर हत्या करने वाले एक फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी सागर तंवर (20) घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गुजरात भागने की फिराक में ग्राम नयापुरा थाना अमझेरा की और घुम रहा है। सूचना के बाद पुलिस की दो अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंची व हत्यारे को गिरफ्तार करके थाने पर लेकर आई। अब आगामी कार्यवाही पुलिस कर रही हैं, इधर विवेचना के दौरान पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पर भी पहुंची। साथ ही प्रकरण में शामिल फरार अन्य आरोपियों को लेकर भी सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपियों की गिरफतारी सीएसपी सुजवाल जग्गा के निर्देशन व थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में उनि अशोक लहरी, प्रआर अरविंद व आरक्षक रामनरेश द्वारा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित