मुरैना , नवंबर 04 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अतिवृष्टि से फसल बर्बाद होने ओर कर्ज के दबाव से दुखी किसान मुकेश गुर्जर द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी समेत पूरे परिवार का हाल बेहाल है।

किसान की पत्नी लक्ष्मी ने रोते बिलखते हुए कहा कि अब वो अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करेगी क्योंकि उसके पास मात्र डेढ़ बीघा जमीन ही है। लक्ष्मी ने बताया कि उसके पति गांव के अन्य किसानों से बीस हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से दस बीघा जमीन ठेके पर लेकर घर परिवार चलाते थे।

मृतक किसान मुकेश की पत्नी ने कहा कि उनके पास एक भैंस थी, उसका दूध बेचकर भी गुजर बसर होती थी, लेकिन वह भी मर चुकी है। ठेके पर ली हुई जमीन में उसके पति मुकेश ने धान की फसल की थी। फसल अच्छी हुई थी, लेकिन बारिश कहर बनकर टूटी।

मृतक किसान के तीन बच्चे हैं, जिनमें से बेटी विवाह योग्य उम्र की है, वहीं दो बेटे छोटे हैं। किसान ने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि फसल बर्बाद होने से किसान दुखी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित