बाराबंकी , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार को एक किसान का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरनगर गांव की है। गांव निवासी राजमल (45) की हत्या हुई है। शव गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर बड्डूपुर मार्ग पर सड़क किनारे मिला। गले और हाथ पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं।
घरवालों ने बताया कि राजमल किसानी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। घर में पत्नी सियापति, एक बेटा और एक बेटी है। वह सोमवार की देर रात शौच के लिए घर से निकले थे। इसके बाद घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गयी। शव मिलने की खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। पास में ही शौच के लिए ले जाया गया डिब्बा पड़ा था। पत्नी सियापति ने कहा कि पति के साथ यह सब कैसे हुआ, इसका कोई अंदेशा नहीं है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई लालजी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की स्थिति स्पष्ट होगी। फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना करके साक्ष्य संकलित किए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित