अलवर , दिसम्बर 13 -- राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने राजस्थान की सरकार द्वारा दो वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाने पर सवाल दागते हुए कहा कि जहां किसानों पर लाठी चार्ज हो रहा हो, किसान धरने पर बैठे हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार कौन सा जश्न मना रही है।
श्री जूली ने यह बात शनिवार को अलवर में कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ही क्या, पूरा देश जानता है कि राजस्थान में किस तरीके की सरकार चल रही है। किसानों को आय दुगुनी करने की बात कही थी क्या नतीजा निकला। गेहूं 2700 रुपए समर्थन मूल्य देने का वायदा किया था। बाजरे की सरकारी खरीद करने की बात कही थी। किसानों की सम्मान निधि 12 हजार रुपये करने की बात हुई थी। किसानों को समय पर यूरिया देने की बात हुई थी और यहां तक की किसानों को दिन में बिजली देने का भी इन्होंने वायदा किया था, लेकिन कोई वायदा पूरा नहीं किया गया। हर वर्ग राजस्थान की सरकार से दुखी है।
श्री जूली ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति देख लो। अभी दो दिन पहले ही बदमाश गिरोहों में मुठभेड़ हुई है। दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। साइबर ठगी बढ़ती जा रही है। उद्योगों के लिए 35 लाख करोड़ के करार पर उन्होंने सवाल दागते हुए कहा कि कहां गए उद्योगपति। उन करारों का क्या हुआ ।
श्री जूली ने कहा कि भाजपा के शासन में राजस्थान के प्रत्येक नागरिक पर एक-एक लाख रुपए का कर्जा हो गया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि यह जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। झूठे वायदे कर रहे हैं । वायदों को पूरा नहीं किया जा रहा है और सरकार जश्न मना रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित