श्रीगंगानगर , दिसम्बर 11 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में स्थित राठीखेड़ा गांव में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री का विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुरुवार को श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों पर हुई पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा की गयी और फैक्ट्री के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गयी है। माकपा नेताओं ने कहा कि राठीखेड़ा क्षेत्र में इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण से स्थानीय किसानों की फसलों, जमीन की उपजाऊ क्षमता, पर्यावरण और भूजल पर गंभीर खतरा उत्पन्न होने की आशंका है। किसान लंबे समय से इस फैक्ट्री का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया, जो अत्यंत निंदनीय और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
माकपा ने इस दमनकारी कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह किसानों के अधिकारों का हनन है और सरकार की नीतियों की पोल खोलता है। ज्ञापन में इथेनॉल फैक्ट्री के जबरन निर्माण को रोककर किसानों की चिंताओं को ध्यान में रखने, लाठीचार्ज की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पुलिस अधिकारियों तथा अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने, लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने और उन्हें उचित मुआवजा देने, साथ ही विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किये गये सभी किसानों को बिना शर्त तुरंत रिहा करने की मांग की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित