श्रीगंगानगर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के बार संघ ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. मंजू को ज्ञापन सौंपकर हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत राठीखेड़ा के चक 5-आरके में एथेनॉल संयंत्र का विरोध कर रहे ग्रामीणों और किसानों पर बुधवार को हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है।

बार संघ ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बार संघ गंगानगर के अध्यक्ष जसवंत भादू, नवनिर्वाचित अध्यक्ष हंसराज तनेजा, पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत बिश्नोई और जसवीर मिशन और अधिवक्ता देवेंद्र रोज सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर यह ज्ञापन प्रस्तुत किया।

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में कहा कि राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों और ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाना अत्यंत निंदनीय है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है और किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

ज्ञापन में बार एसोसिएशन ने राज्य सरकार से लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और अन्य दोषियों को तत्काल निलंबित करने तथा एथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित