रायसेन , दिसंबर 18 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज में किराए के मकान में रहने वाली 16 साल की एक किशोरी ने फांसी लगा ली।

घटना की जानकारी तब लगी जब उसका छोटा भाई स्कूल से लौटकर घर पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद था। बहुत आवाज देने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने मकान मालिक एवं पड़ोसियों को बताया। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि छात्रा ने पंखे के कुंदे से लटककर फांसी लगा ली।

थाना प्रभारी राजीव उइके ने बताया कि कल घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा बनाया। साथ ही दो संदिग्ध बुक, जिस पर कोई नम्बर एवं मेल आईडी लिखी है, वो जब्त कर ली है।

बताया जा रहा है कि झिरिया निवासी राजेश लोधी अपने बच्चों को बेगमगंज में रखकर उन्हें पढ़ा रहे हैं। उन्होंने खिरिया नारायण दास में महेश राय का मकान किराए से लिया है। ऊपरी मंजिल पर रहने वाले राजेश लोधी एवं उनकी पत्नी अपने गृह ग्राम झिरिया गए हुए थे। इसी बीच उनकी बेटी ने ये कदम उठा लिया।

बताया गया है कि मृतक बालिका सांदीपिनी विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत थी। उसके मोबाइल से कॉल डिटेल सहित अन्य साक्ष्य जुटाने में पुलिस लग गई है। बच्ची के माता पिता को घटना की सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित