भरतपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान के डीग में पुलिस एक किशोरी का अपहरण करके ले जाने के मामले में फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आरोपी अजय को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। उसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुग्राम में केन्द्रीय विद्यालय के सामने तिब्बती मार्केट के पास सेक्टर 14 राजीव नगर में एक निर्माणाधीन भवन में बनायी झुग्गी में अपह्रत किशोरी के साथ पकड़ा।
पुलिस बताया कि अजय सैनी अरावली बिहार का निवासी है। इससे पहले भी वह अलवर से एक विवाहिता और एक अन्य किशोरी के अपहरण की घटना को अंजाम दे चुका है। उस पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित