कालपी , नवंबर 3 -- उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र में कानपुर से सूरत जा रही बस के ऊसरगांव गांव के पास पलटने से उसमें सवार कई यात्री घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को बताया कि नेशनल हाईवे बीती रात बस चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया मगर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही कालपी पुलिस और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस से कालपी और उरई के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला गया, जिसके बाद जाम खुल सका।
घायलों में अमन बाबू पुत्र वक्षराज (श्याम सुंदरपुर, भोगनीपुर), अंकुश, आकाश, सतीश बाबू, सुनीता, पुष्पेंद्र, रवींद्र (सभी सराई मिरठे, बकेबर, इटावा), ऊदल (उमरिया, भोगनीपुर), अजय सिंह (मलासा, भोगनीपुर), नगीना, मुस्कान, खुशनसीब (बीलापुर, भोगनीपुर), दीपेंद्र कुमार, रामकिशोर (भरतौली, मूसानगर), जीतू (भितरगांव, जखल जरसौल, कानपुर देहात), सचिन (कटरी घाटमपुर), धर्मेंद्र, कार्तिक, रामश्री (बक्शी का डेरा, सिकंदरा), धर्मेंद्र पुत्र मिजाजीलाल और सिपाहीलाल (करियापुर, अमहराहट) शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित