उदयपुर , जनवरी 07 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक कार से 80 लाख रूपये मूल्य का डोडा चूरा बरामद किया।

पुलिस उपाधीक्षक गोपालसिंह चंदेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोगुन्दा थाना प्रभारी श्यामसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस दल ने झाडोली कट के समीप तडके नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर कार को लेकर फरार हो गया। पीछा करने पर कार में सवार लोग कार सडक किनारे खडी करके जंगल में फरार हो गये।

पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी ली गयी तो उसमें बोरों में 361 किलो डोडा चूरा पाया गया। इसकी बाजार में कीमत करीब 80 लाख रूपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित