भीलवाड़ा, सितम्बर 27 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक कार से 215 किलो 350 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर पुलिस दल के साथ गश्त कर रहे थे। सुबह जगदीश उमरी मार्ग पर सामने से आ रही गुजरात पंजीकृत कार ने पुलिस को देखकर अचानक दिशा बदल दी। इससे पुलिस को शक हो गया और उसका पीछा किया।

उन्होंने बताया कि पीछा करने पर कार चालक कार को गुर्जरों का खेड़ा गांव से होते हुए जंगल की ओर ले गया। माताजी मंदिर के पीछे कच्चे रास्ते पर कार दौड़ाते हुए वह जंगल में घुस गया और कार छोडक़र पैदल भाग छूटा। पुलिस ने काफी तलाश की, मगर वह हाथ नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित