बैतूल, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक कार से गोतस्करी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आमला पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम रतेड़ाकला में कल रात गो-तस्करी का मामला सामने आया। गौसेवकों का दावा है कि एक सफेद कार में चार गायों को ठूंसकर बोरदेही से महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से कार का पीछा करने लगे। घिरते देख चालक ने कार घुमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ देखकर मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कार से चार गायें बरामद हुईं। सभी को अमानवीय तरीके से ठूंसकर रखा गया था। इनमें से एक गाय गंभीर रूप से घायल मिली।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ गौसेवक कार के शीशे तोड़ते और वाहन को पलटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और आरोपी रवि यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कार में तोड़फोड़ करने वालों की पहचान की जा रही है, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने अपील की है कि लोग कानून हाथ में न लें और संयम बरतें। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित