महासमुंद , अक्टूबर 8 -- छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर जामपाली के पास एक तेज रफ्तार कार के पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह हादसा आज तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ। मृतकों में एक महिला, एक बच्ची और एक लड़का शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार,कार धनबाद निवासी परिवार की थी। यह परिवार किसी काम से चंद्रपुर आया हुआ था और वापसी में धनबाद लौट रहा था, तभी जामपाली के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में कार सवार श्यामा खान (32) जरिन खान (नौ) अफरीन खान (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरिफ खान और सिद्दू खान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

दोनों घायलों को पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित