जोधपुर , नवम्बर 15 -- राजस्थान में जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग- 25 पर शुक्रवार देर रात एक कार पलटने से तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कार में सवार 11 युवक जैतारण से एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बिलाड़ा लौट रहे थे। रात करीब दो बजे खारिया मीठापुर बाईपास पर महालक्ष्मी गेराज पुलिया के पास अचानक एक पशु के सामने आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गयी।

पुलिस ने बताया कि इससे आकाश (23), अभिषेक चौहान (23) और रवि चौहान की मौके पर ही मौत हो गयी।घायलों में तीन को जोधपुर भेजा गया है जबकि अन्य को बिलाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित