आगर-मालवा , अक्टूबर 21 -- आगर-मालवा में सोमवार देर शाम दीपावली के दौरान जिले के बड़ा गवलीपुरा निवासी राहुल गवली (31) की कार धोते समय करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। राहुल अपने छोटे भाई अंकित गवली के गैराज में मदद करने आए थे, तभी उन्हें बिजली का झटका लगा।

घटना के तुरंत बाद अंकित ने बिजली का कनेक्शन बंद किया और राहुल को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राहुल पेशे से ड्राइवर थे और उनकी तीन वर्षीय बेटी है। शव का पोस्टमार्टम कर आज सुबह परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित