राजसमंद , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में राजसमंद जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार के खडे डंपर से टकरा जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात उदयपुर-ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भगवानंदा खुर्द के पास खड़े डंपर से एक कार टकरा गयी। इससे कार में सवार दो व्यक्ति घायल हो गये जिन्हें राजसमंद के आर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान शांतिलाल चौरसिया (78) और नरेन्द्र सिंह (45) निवासी उदयपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित