श्रीगंगानगर , दिसम्बर 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जसवीरसिंह (35) रविवार को पदमपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। आज सुबह करीब साढ़े सात बजे वह अपनी कार से श्रीगंगानगर लौट रहा था। श्रीगंगानगर-पदमपुर मार्ग पर ततारसर गांव के निकट एक तीखे मोड़ पर अचानक एक पशु सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार सड़क किनारे लगे कीकर के पेड़ से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि इस टक्कर से कीकर का पेड़ उखड़ गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने जसवीर को कार के मलबे से बाहर निकाला। घायल जसवीर को तुरंत निकटवर्ती सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित